अपने पंखों को खुद ही काट लिया हमने,
जब से तेरे कंधे पर सर झुका लिया हमने।

ख्वाब तो इन आंखों ने भी बहुत देखे थे,
पर, तेरे ख्वाबों को ही अपना बना लिया हमने।

ज़िद खुद को खो के तुझे पाने की थी,
इसलिए, तेरे आशियाने को अपना बना लिया हमने।

ख्वाहिशों के जहां में तेरी खुशी मांगी थी,
अपने हर ग़म को हंसी में छुपा लिया हमने।

मेरे दिल की दुनिया में आबाद सिर्फ तुम ही थे,
दर्द दो या दवा तुझ पर ही जान लुटा दी हमने।

जिंदगी का हर सफर तेरे ही नाम कर दिया,
खुद को मिटाकर उन्हे खुदा बना दिया हमने।

दर्शना जरीवाला मीति

Leave a comment