शीर्षक:– शब्द

ये शब्द ही तो हैं,
जो हमारी ताकत बनकर
कठिन समय में
हमको मजबूत बनाते हैं।

ये शब्द ही तो हैं ,
जो हमारे ह्रदय के घाव भरकर
हमें हालात का सामना करने के लिए तैयार करते हैं।

ये शब्द ही तो है,
जिसे पन्ने पर उतार कर
हम ह्रदय का बोझ हल्का करतें हैं।

हाँ, ये शब्द ही हमारी शक्ति हैं
जो हमारे विचारों को अमर बनाते हैं।

रेशमा पटेल

Leave a comment